पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि भीषण ठंड की वजह से सूबे के अलग-अलग हिस्सों में हुए दर्जनों लोगों की मौत के लिए पूर्णतः दोषी नीतीश कुमार की सरकार है। राज्य में बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार समय से पहले प्रशासनिक अधिकारियों को अगर सभी चौक – चौहराहे एवं स्लम बस्तियों में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करने और  बीपीएल परिवारों एवं निर्धन परिवारों के बीच गर्म कपड़े और कंबल मुहैया कराने की व्यवस्था करने का निर्देश जारी करते तो दो दिनों के अंदर भीषण ठंड से मरने वाले दर्जनों लोगों की जान बच जाती।

श्री यादव ने कहा कि भीषण ठंड की वजह से शुक्रवार को  भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के भतौड़िया गांव निवासी उमेश यादव पटना के दुल्हिन बाजार के  राजीपुर गाव में तीन दो बच्चियों की मौत कोल्ड डायरिया से हो गई। वहीं गांव के आधा दर्जन से अधिक बच्चे अभी भी कोल्ड डायरिया से पीड़ित हैं। समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना के नीम चौक निवासी दिलीप कुमार (42) की मौत ठंड से हो गई। शिवहर में भी एक लोगो की मौत ठंड से हो गई है।

अचानक ठंड बढ़ने के कारण प्रदेश में गरीबों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अभी भी समय रहते कड़ाके की ठंड को देखते हुए अविलंब राज्यसरकार गरीबों के बीच कंबल और जगह-जगह अलाव जलाने की पूरी व्यवस्था करे।