नवगछिया अनुमंडल के परबत्ता थाना के छोटी परबत्ता के पास से चालक को अगवा कर पिकअप वैन लूटकर बंगाल में बेचनेवाले अतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में लुटेरों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये।

एसपी निधि रानी के निर्देश पर परबत्ता थानाध्यक्ष और इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने मिराचक निवासी नीरज कुमार, इशीपुर बाराहाट के लालू सिंह, हृदय नारायण मिश्र और बरहरवा के असराफुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि उसने ढाई लाख में पिकअप वैन को बरहरवा में बेचा है। लूटकांड में जगतपुर के भी बदमाश शामिल हैं, जिसकी पुलिस को तलाश है।

लुटेरों ने बताया कि लालू सिंह, हृदय मिश्र कार लेकर एकचारी से चले। जीरोमाइल में नीरज उसमें बैठा। सात बजे जाह्नवी चौक आया तो तीन औरा युवक उसमें सवार हुए और तेतरी जीरोमाइल तक आकर देखकर चले गए। एक मई की रात में अपराधी भागलपुर हाउसिंग बोर्ड के बेरियर के पास कार में सवार हुए। रास्ते में जाम में खड़े पिकअप वैन के चालक से जाम के बारे में पूछा।

Whatsapp group Join

पिकअप वैन सामान खाली कर लौट रहा था। चालक से बातचीत में बाहरी जानकर उसे लूटने का मन बनाया। पुल पार करने के बाद लुटेरे पिकअप के पीछे-पीछे चलने लगा और छोटी परबत्ता के पास ओवरटेक कर हथियार के बल पर चालक को अगवाकर लिया और हाथ-पैर बांधकर केला खेत में फेंक दिया। लूटे गये पिकअप को लालू और हृदय लेकर शिवनारायणपुर ले जाकर वहां स्टेशन के बाहर लगा दिया। वहां से दूसरे दिन बड़हरवा ले जाकर बेच दिया।

पहले भी पेटोल पंप से लूटा था ट्रक

नीरज अतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। इसके पहले उसने नवगछिया जीरोमाइल से सटे पेटोल पंप से ट्रक लूटा था। इसके अलावा तीन अन्य वाहनों की लूट में भी इसकी संलिप्तता रही है। हंसडीहा में ट्रक लूट के मामले में भी वह आरोपी रहा है।