कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बिहपुर और नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच नन्हकार रेलवे ढाला (770/1 किमी) के पास मंगलवार को न्यू दिल्ली- डिब्रूगढ़ डाउन राजधानी एक्सप्रेस (12424) टूटे ट्रैक से गुजरी। हालांकि किसी अनहोनी की खबर नहीं है। राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, नन्हकार रेलवे ढाला से 400 मीटर दूर बिहपुर की ओर ट्रैक की निगरानी कर रहे कीमैन की नजर सुबह टूटे हुए ट्रैक पर पड़ी। कीमैन ने तत्काल टूटे ट्रैक पर फिश प्लेट लगाकर इसकी सूचना एपीडब्लूआई, बिहपुर उदय कुमार को दी। सूचना मिलने पर एपीडब्लूआई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक की मरम्मत की जांच की। हालांकि इस दौरान रेल परिचालन बाधित नहीं रहा। वहीं एपीडब्लूआई ने बताया कि टूटे ट्रैक को बुधवार को बदल दिया जाएगा।

इसके पहले भी नवगछिया मॉडल थाना के पूर्वी केबिन के आगे टूटी ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। वहीं कुरसेला के पास पटरी टूटने के बाद अफरातफरी मच गई थी। सर्दी के दिनों में बरौनी-कटिहार रेलखंड पर खरीक में भी पटरी टूट गई थी। खरीक स्टेशन के अंभो ढाला के पास ट्रैक के टूटने पर ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई थी। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। कटरिया रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे ओवरब्रिज के पहले भी पटरी टूटने की घटनाएं हुई हैं।

Whatsapp group Join