कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अनियंत्रित गाड़ी के हादसे में पटना निवासी तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को गाड़ी में जो मिला देख वह भी चौंक गई।

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अनियंत्रित गाड़ी के हादसे में पटना निवासी तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को गाड़ी में जो मिला देख वह भी चौंक गई।

कोढ़ा (कटिहार)। थाना क्षेत्र के महिनाथपुर चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में वाहन पर सवार पटना निवासी तीन लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस की गश्ती टीम ने गाड़ी की जांच के दौरान चार किलो आठ सौ ग्राम सोना जब्त किया। जब्त सोने के बिस्कुट की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है।

घायलों में भूतनाथ रोड पटना निवासी सन्नी कुमार (20 वर्ष), भागवत नगर पटना निवासी सुनील कुमार (22 वर्ष) तथा खुसरुपुर पटना निवासी कन्हैया सिंह (40 वर्ष) शामिल हैं। इन सभी का पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है।

Whatsapp group Join

गुरुवार की सुबह छह बजे पूर्णिया की ओर से तेज रफ्तार से एक वाहन आ रहा था। आइटीबीपी कैम्प के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर खड़ी कोढ़ा पुलिस की गश्ती गश्ती जीप को ओवरटेक करने के दौरान वाहन सड़क के किनारे बरगद के पेड़ से टकरा गया। घटना के तुरंत बाद थाना की गश्ती जीप में सहायक अवर निरीक्षण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए कोढ़ा पीएचसी में भर्ती कराया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चेकिंग के दौरान गाड़ी के मैट के अंदर कागज में लिपटे सोने के बिस्कुट बरामद किये गये।

सोना मिलने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार टीम के साथ थाना पहुंचे और घायलों से पूछताछ के बाद बताया कि जब्त सोने को जांच के लिए कटिहार भेजा जा रहा है। सत्यापित होने के बाद सोना तस्करी का होने का मामला उजागर हो पायेगा। वाहन मालिक कन्हैया सिंह ने पुलिस को गाड़ी में सोना रखे जाने की जानकारी होने से इंकार किया है।

देर शाम एसपी विकास कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस बताया कि वाहन की चेकिंग की गई, तो वाहन के फूटरेस्ट में दो जगह छुपा कर रखे गये सोने के 29 बिस्कुट बरामद किये गये। जब्त सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है