नवगछिया : नवगछिया पुलिस मुख्यालय में एसपी निधि रानी के नेतृत्व में पुलिस क्राइम मीट का आयोजन किया गया. एसपी निधि रानी ने नवगछिया ने हाल के दिनों में हुए लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पदाधिकारियों को लूट कांड की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरोह का उद्भेदन कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

अब लूट के बाद इलाके में तैनात पदाधिकारियों की भूमिका की भी होगी जांच

– लापरवाही या संदिग्ध पाये गए तो होगी कार्रवाई

– पिछले लूट के मामलों में एसपी ने एसडीपीओ को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का दिया आदेश

– नवगछिया एसपी का क्राइम मीट

एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में नवगछिया थाना क्षेत्र में डिक्की से पैसा निकालने की दो घटनाएं हुई हैं. इसके अलावे तेतरी में एक महिला से छिनतई की घटनाएं हुई है.

नारायणपुर में हुई लूट की घटना में जांच का निर्देश

नारायणपुर में लूट की घटनाएं हुई है. इस संदर्भ में एसडीपीओ को जांच का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में हुई लूट की घटना में जो भी दोषी हैं. उस पर कार्रवाई होगी. दिन के समय हुई घटना में गश्ती के दौरान जो पदाधिकारी गश्ती पर थे उसकी जिम्मेदारी वाहन चेकिंग व पेट्रोलिंग की होती है. इस संदर्भ में एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती को पेट्रोलिंग कर रहे पदाधिकारी की गतिविधि जांच करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अगर पुलिस पदाधिकारी की गतिविधि संदिग्ध पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Whatsapp group Join

83 फरारियों की हुई गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि इस माह कुल 83 फरारियों गिरफ्तार दी गई है. जिसमें 76 एन बी डब्लू एवं चार कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे 40 लीटर देसी शराब एवं 4 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. वहीं बीते दो माह में पांच हथियार की बरामदगी हुई है. 35 जिंदा गोली को भी बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि बरामद हथियार को जांच कराकर स्पीडी ट्रायल के लिए भेजा जाएगा.

34 मामलों का स्पीडी ट्रायल

एसपी ने कहा की इस माह 34 कांडो को स्पीडी ट्रायल के लिए चिन्हित किया गया है. इसके अलावा आर्म्स एक्ट के 59 एवं एक्साइज अधिनियम 53 मामले स्पीडी ट्रायल चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस माह दो केस में अपराधियों को सजा भी हुई है. वहीं एसपी ने बताया कि अपराध गोष्ठी में कांडोकी भी समीक्षा की गई है. कांडो के निष्पादन में तेजी आई है. लेकिन निष्पादन और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में नवगछिया एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती समेत पुलिस जिले के सभी थानाध्यक्ष और वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.