नवगछिया : श्री राम इंटरप्राइजेज कंपनी के सुपरवाइजर जलधर मंडल ने बताया कि पानी अधिक होने के कारण मंधत टोला, 519 टोला और जहाजवा घाट के पास गंगा के जलस्तर का अत्यधिक दबाव था जिसके कारण यह दुआ घर के पास बांध टूट गया.

जहान्वी चौक पर अनिल मंडल शशि मंडल और प्रभास मंडल ने बताया कि बांध को उस जगह पर बांधना नहीं था बांध बांधने के कारण रेलवे लाइन के बगल में 68 धार में गंगा का पानी गिर गया जिसके कारण जहाजवा घाट पर अत्यधिक दबाव हो गया.

ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण स्तर से बांध का निर्माण तो कर दिया गया था लेकिन उसमें कई तरह की तकनीकी खामियां थी, जिसके कारण वह बांध जल स्तर के हल्के-फुल्के दबाव को भी नहीं झेल सका और समय से पहले ही ध्वस्त हो गया. इधर इस्माइलपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष गुलशन कुमार ने प्रशासनिक पदाधिकारियों और सरकार से सरकारी स्तर के नाम और इस्माइलपुर में कम से कम 4 एसडीआरएफ की टुकड़ी देने का मांग किया है.