दो बड़ी रेल हादसा होने से बची
मकनपुर चौक रेलवे फाटक पर लाल झंडी दिखाकर रोकी गई ट्रेन
स्टेशन के तीन नंबर ट्रैक का खुला था पेन्डोल

6-maugachia-railwey-trek-ka-nut-khula

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच जहां आए दिन ठण्ड से पटरी टूटने की घटना से राजधानी सहित कई ट्रेनें बाल-बाल बच चुकी है. ऐसे में शनिवार को एक बार फिर दो बड़े हादसे को टाल दिया है.  शुक्रवार को करीब 3:30 बजे कटिहार से नवगछिया की ओर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन को मकनपुर चौक रेलवे फाटक पर ट्रैकमैन द्वारा लाल झंडी दिखाकर रोका गया. इसका कारण ट्रैक पर गाड़ियों के फंसे होने से फाटक को गिराया नहीं जा सका था. जिस कारण ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोकना पड़ा. स्थिति ऐसी थी कि ट्रेन के आते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. वही गेटमैन द्वारा किसी तरह हैंड गेट को लगाने की कोशिश की गई. गाड़ियों की लंबी कतार के कारण एंड गेट भी पूरा बंद नहीं हो पाया. जिसके बाद  ट्रैक पर फंसी सभी गाड़ियों को किनारे कर ट्रेन को धीरे-धीरे निकाला गया. वहीं स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के ट्रैक का नट खुला होने की जानकारी आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने रेल प्रशासन को दी. मगर जब तक उसे ठीक किया जाता. ट्रैक पर ट्रेन आ चुकी थी. मगर ट्रेन के नवगछिया में ठहराव के कारण बड़ा हादसा टल गया. मौके पर पहुंची रेल प्रशासन द्वारा ट्रैक के खुले नट बोल्ट को ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया.जिसके कारण कई लोगों की जान बची.  एक ही दिन में दो बड़े ट्रेन हादसे होने से नवगछिया बाल बाल बच गया. मालूम हो कि आए दिन कटिहार बरौनी रेल खंड पर बड़ी दुर्घटना होने से लगातार बच रही है.

क्या कहते हैं टी आई

कटिहार बरौनी रेल खंड के टीआई संजीव तिवारी ने बताया कि ट्रैक के जोर को मजबूत करने के लिए लगाया जाता है. पेन्डोल का एक या दो नोट खुलने से कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है. मगर इस तरह  इसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है. रेल प्रशासन को इसे ध्यान में रखना चाहिए.