नवगछिया: नवगछिया प्रखंड के बीआरसी भवन में 21 जनवरी को पुरे बिहार भर में बनाने वाला मद निषेध अभियान को लेकर मानव श्रंखला को लेकर बैठक आयोजित किया गया.बैठक में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्य विद्यालयों के सभी प्रभारीयों से प्रखंड विकास पदाधिकारी राजिव कुमार रंजन के नेतृत्व में बैठक आयोजित किया गया. बैठक में प्रखंड के विद्यालयों को चार सैक्टर में बांटा गया है़. और बैठक में कहा गया कि अपने – अपने सैक्टर के विद्यालयों के बच्चों को लाया जाएगा. वहीं विक्रमशिला पहुँच पथ से तेतरी जिरो माइल, तेतरी जिरो माइल से खलिफा चौक तक, टोल प्लाजा से अंम्भो तक और तेतरी जिरो माइल से मकनपुर चौक तक मानव श्रंखला लगाया जाएगा. बैठक में नवगछिया प्रखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश प्रसाद, नवगछिया जिवीका के घनश्याम प्रसाद व अन्य कई लोग मौजूद थे.