
नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित युको बैंक शाखा नारायणपुर एवं भ्रमरपुर स्थित युको बैंक शाखा बीरबन्ना का 74 वाँ स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया. मौके पर शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के साथ अन्य लोगों को बिशेष सुविधा देने की बात कही. नोटबंदी में भी ग्राहकों को सुविधा दी साथ ही व्यवसायी व किसानों के साथ बातचीत कर त्रृण सहित अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराने की बात कही. मौके पर बीरबन्ना शाखा प्रबंधक भुपेंद्र कुमार, शंभू पोद्दार , बंटी गुप्ता, दीपक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.