नवगछिया : नवगछिया व आस पास के इलाकों में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है. नवगछिया सहित आस पास के इलाको में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. विद्युत विभाग द्वारा शहर की बिजली लगातार पांच घंटे तक बाधित कर दिए जाने के बाद शहर के उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया तथा बिजली विभाग के पदाधिकारी की आपूर्ति की लचर व्यवस्था को सुधार करने की मांग की.

वहीं जदयू नेता विमलदेव राय ने बिजली विभाग के जेइइ कल्याणी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नवगछिया स्थित मखातकिया के सामुदायिक विकास भवन में जिला स्तरीय बैठक कर रहे थे. सोमवार को गर्मी ज्यादा होने की वजह से नवगछिया जेइइ कल्याणी देवी को राज्य परिसद सदस्य गोपालपुर, जदयू प्रदेश महासचिव एवम जिला उपाद्यक्ष द्वारा फ़ोन करने पर भी शहर में बिजली की कोई आपूर्ति नही की गयी.

वहीं शहर के लोगों का कहना है कि बीते एक सप्ताह से शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी दैनीय बनी हुई है. शहर में महज 13 से 14 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जा रही है. इसके अलावा कभी दिन में तो कभी रात्रि के समय में लगातार तीन चार घंटे तक बिजली गायब रहती है जिस कारण इस भीषण गर्मी में और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घर के छोटे छोटे बच्चे भीषण गर्मी में बीमार पर रहे हैं.

Whatsapp group Join

वही नवगछिया ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति इससे भी ज्यादा दयनीय है. ग्रामीण इलाकों में महज 8 से 10 घंटे बिजली आपूर्ति होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की आपूर्ति कम होने के कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है .