नवगछिया: नवगछिया बाजार के कुछ ऐसे शिक्षक जिसे हम नहीं भुला सकते जो आज भी हमारे प्रेरणा स्रोत है हमारे जीवन को सँवारने में शिक्षक एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सफलता प्राप्ति के लिये वो हमें कई प्रकार से मदद करते है जैसे हमारे ज्ञान, कौशल के स्तर, विश्वास आदि को बढ़ाते है तथा हमारे जीवन को सही आकार में ढ़ालते है। अत: अपने निष्ठावान शिक्षक के लिये हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।

हम सभी को एक आज्ञाकारी विद्यार्थी के रुप में अपने शिक्षक का दिल से अभिनंदन करने की जरुरत है और जीवनभर अध्यापन के अपने निस्स्वार्थ सेवा के लिये साथ ही अपने अनगिनत विद्यार्थीयों के जीवन को सही आकार देने के लिये उन्हें धन्यवाद देना चाहिये।

प्रो0 मानिक लाल चन्द

शिक्षक दिवस (जो हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है) हम सभी के लिये उन्हें धन्यवाद देने और अपना एक दिन उनके साथ बिताने के लिये ये एक महान अवसर है। मै माणिक सर, रामदेव सर, अशोक सर, अशोक कुमार ठाकुर सर, बिरेन्द्र सर, अवधेश सर, सिकंदर सर, सुरेन्द्र सर, शारदानन्द सर, आचार्य सर, रणविजय सर , जमा सर, विनय सर और राकेश रंजन सर तमाम उन शिक्षक का आभारी हु जिन्होंने ने मुझे एक अच्छा इन्सान बनाया उन्हें दिल से नमन करता हु

Whatsapp group Join