mishra

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ऋषव मिश्रा कृष्णा, नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला के लोगों को वर्ष 2017 से काफी उम्मीदें हैं. पिछले वर्ष कई विकास योजनाओं की नींव रखी गई तो कई योजनाएं लंबित भी रहे. नए वर्ष में लोगों को उम्मीद है की कई तरह की योजनाएं धरातल पर होंगी और इसका प्रत्यक्ष से फायदा यहां के लोगों को मिल सकेगा. वैसे वर्ष 2016 नवगछिया के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण रहा. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से एक घर घर नल जल योजना नवगछिया प्रखंड के साहू प्रवक्ता में समुचित रुप से धरातल पर दिखा. साहू परबत्ता बिहार का पहला ऐसा गांव बना जहां की समुचित रुप से घर-घर नल जल योजना लागू किया गया. विक्रमशिला सेतु वापस पर अक्सर लोगों को भयानक जाम से रूबरू होना पड़ता है. लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए वर्ष 2016 में ही समानांतर पुल बनाने की दिशा में सरकार के स्तर से पहल शुरू किया गया. नए वर्ष में इस तरह की कई योजनाएं हैं जिसके धरातल पर उतरने की उम्मीद यहां के लोग लगाए बैठे हैं.

बाबा विशु राउत सेतु के पूर्ण लोकार्पण की उम्मीद

करोड़ों रुपए की महत्वाकांक्षी योजनाओं से बनाए गए बाबा विशु राउत पुल अभी भी मध्य बिहार को कोसी और सीमांचल से जोड़ने में नहीं है. फूल बनकर तैयार हो जाने और इसके उद्घाटन हो जाने के 13 वर्ष बाद भी इस पुल का एप्रोच पथ के निर्माण में भूमि अधिग्रहण का पेंच फंसा हुआ है. पिछले वर्ष बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के ने कदवा में घोषणा किया था कि पुल का एप्रोच पथ वर्ष 20017 के फरवरी माह तक बनवा दिया जाएगा. लोगों को उम्मीद है कि नए वर्ष के शुरुआती महीने में ही मध्य बिहार का सीधा जुड़ाव कोसी और सीमांचल के साथ हो जाएगा.

बिहपुर वीरपुर एनएच 106 के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक पहल होने की उम्मीद

भागलपुर जिला वासियों की बहुप्रतीक्षित व सरकार द्वारा प्रस्तावित योजना वीरपुर वीरपुर एन एच 106 के निर्माण की दिशा में इस वर्ष ऐतिहासिक पहल होने की उम्मीद है. मालूम हो कि इस दिशा में भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने संसद में आवाज उठाई है तो दूसरी तरफ पूर्व सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी एनएच 106 के निर्माण की दिशा में पहल करने का दावा कर रहे हैं. नवगछिया के लोगों को उम्मीद है कि नेताद्वय के सामूहिक प्रयास से इस वर्ष एनएच 106 के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक पहल होगा. मालूम हो कि वीरपुर वीरपुर एनएच 106 के निर्माण के बाद भागलपुर सहित पुरा मध्य बिहार कोसी सीमांचल के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से जुड़ जाएगा.

इस्माइलपुर को है मुख्यधारा से जुड़ने की उम्मीद

एक बार फिर नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने की उम्मीद है. मालूम हो कि आजादी के बाद से ही इस्माइलपुर प्रखंड उपेक्षा का दंश झेल रहा है. अगर नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय से एक सीधी सड़क इस्माइलपुर प्रखंड तक जुड़ जाय तो लोगों की समस्या का काफी हद तक निदान हो सकता है. दूसरी तरफ नये वर्ष में इस्माइलपुर से विक्रमशिला सेतु तक प्रस्तावित रिंग बांध को इस बार हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. इस्माइलपुर के मनोहर मंडल, जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, राजद प्रखंड बबलू यादव, भाजपा नेता अवधेश शर्मा, इस्माइलपुर के मूल निवासी मुकेश राणा आदि ने कहा कि उम्मीद है कि नए साल में उनका प्रखंड विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएगा.

नवगछिया को पूर्ण जिला बनने की उम्मीद

नवगछिया को पूर्ण जिला बनाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक, सामाजिक दल और आम लोग एक मत है. लंबे समय से संघर्ष जारी है. लोगों का मानना है कि नवगछिया जबतक पूर्ण जिला नहीं बन जाता तबतक नवगछिया विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ सकता है. नवगछिया के संपूर्ण विकास के लिए इसका पूर्ण जिला बनना बेहद जरुरी है. लोगों का यह भी कहना है कि नवगछिया के पूर्ण जिला बनने का पूरा हक है क्योकि बिहार में नवगछिया से भी छोटे क्षेत्र को पूर्व में ही पूर्ण जिला बना दिया गया है. नवगछिया के साथ साथ बिहपुर को अनुमंडल और कोसी पर ढोलबज्जा को प्रखंड बनने की उम्मीद भी यहाँ के लोगों को है.

उम्मीद यहां भी है

नवगछिया बाजार में बिना रेलवे लाइन को क्रॉस किये कोई रास्ता नहीं है. इसके लिए पिछले वर्ष की पूर्वी केबीन के पास आरओबी निर्माण शुरू हो चूका है. इस वर्ष के अंत तक आरओबी के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद लोग बेरोक टोक नवगछिया बाजार प्रवेश कर सकते हैं. आरओबी निर्माण के बाद नवगछिया में कई तरह के विकास की संभावना खुल जाएँगी. खरीक के लोकमानपुर में इस वर्ष आवागम के लिए पुल निर्माण चालू होने की उम्मीद है तो दूसरी तरफ भवनपुरा और चोरहर में बने पुल के लोकार्पित होने की उम्मीद है. इस वर्ष कटारिया होकर गुजरने वाले रेल लाइन बिछाने की दिशा में भी पहल होने की उम्मीद है. नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने की घोषणा पिछले वर्ष ही किया गया था लेकिन अभी भी मामला अधर में है. लोग नये साल में नवगछिया नगर पंचायत के नगर परिषद बनने को लेकर आशान्वित हैं. लोगों को यह भी उम्मीद है कि इस वर्ष एक बार फिर बेहतर पुलिसिंग होगी और अमन चैन का माहौल बरक़रार रहेगा. दूसरी तरफ विभिन्न योजनाओं से शुरू हो रहे बांध निर्माण योजना और कटाव निरोधी कार्य की योजना सफलीभूत होने को लेकर आशान्वित हैं. पुनर्वास, सड़क निर्माण, बिजली की बेहतरी, यातायात में सुधार को लेकर भी नये वर्ष में लोग आशान्वित हैं.