images37

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को सिर्फ भात, दाल व आलू का भूजीया दिन में 11 बजे खिलाया गया और शाम में 4 बजकर 25 मिनट पर मरीजों को सिर्फ भात दाल आलू का भूजीया दिया गया है. रसोईया सिता देवी ने कहा कि हम कल से खाना बनाना शुरू किए है और सुनील कुमार ने रखा है. पहले जो रसोईया थी वो भाग गई है इसलिए हम को रखें है. मरीज पकरा निवासी पूजा देवी, गोपालपुर निवासी अंजू देवी, अनिता देवी पकरा निवासी यह सभी लोगों ने कहा कि भात, दाल, आलू का भुजिया ही सिर्फ दिया जा रहा है और कहा कि रात में मीनू में रोटी, दाल, सब्जी देने का है लेकिन यहाँ पर कुछ नहीं दिया जा रहा है. यहाँ तक कि हारा सब्जी का नामो निशान नहीं है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डी एस वीपी राय ने कहा कि जाँच कर कार्रवाई किया जाएगा.