नवगछिया : मोहन पोद्दार, नवगछिया में 62 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास आज बरौनी से  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे मिली जानकारी के अनुसार नमामि गंगे योजना के तहत इस योजना की स्वीकृति बिहार के तीन शहरों में मिलीं है पहला बाढ़ जिला को, दूसरा श्रावणी मेला के लिए प्रसिद्ध सुल्तानगंज और तीसरा नवगछिया अनुमण्डल को.. बताया जा रहा है ये नवगछिया अनुमंडल के लिए यह योजना वरदान साबित होगा।

भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति केंद्र सरकार के नमामि गंगे योजना के तहत हुई है जिसका मंत्रालय भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के काफी करीबी माने जाने वाली उमा भारती संभाल रही है पिछले कई वर्षों में उनका नवगछिया आगमन हुआ था और उन्होंने नवगछिया आगमन के दौरान प्रेस वार्ता में इस योजना की स्वीकृति की जानकारी दी थी । बता दे कि अभी तात्कालिक मंत्री नितिन गडकरी जी है।

Whatsapp group Join

इस महत्वपूर्ण योजना के लिए नवगछिया नगर पंचायत के सभी पदाधिकारी और नगरअध्यक्षा, नगर उपाध्यक्ष सहित सभी नगर पार्षद और नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों ने धरातल पर लाने के लिए सकारात्मक पहल किया था जो आज दिख रहा है। यह योजना नवगछिया बाजार स्थित खरण्य नदी पर तैयार होगा। जिससे नवगछिया के आसपास सभी नदियों को जोड़ा जायेगा |

कहते है नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी

नवगछिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव सुमन ने बताया कि इस योजना के तहत शहर के सभी नाले के गंदे पानी को साफ कर नदी में इस्तेमाल किया जाएगा जिससे कि शहर स्वच्छ रहें ओर खेतों में भी पटवन के रूप में इस पानी उपयोग हो।

क्या कहते है नगरध्यक्ष

नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर यादव ने केंद्र सरकार और नगर विकास विभाग, बिहार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग और नगर पंचायत कार्यालय के पदाधिकारियों की मेहनत रंग लाई और इस योजना की स्वीकृति मिल गयी नवगछिया में इससे पहले कभी इतनी बड़ी योजना नवगछिया नगर पंचायत को नही मिला था आज विकास के लिए मिलने जा रही है जो सबों के लिये गर्व की बात है।

क्या कहते है भाजपा नगरध्यक्ष

भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत इस योजना की स्वीकृति केंद्र सरकार से मिली है नवगछिया अब विकास के मार्ग पर अग्रसर है हम सभी केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हैं और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन जी और विकास के नायक प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी और नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नवगछिया को सम्मान, विकास के रूप में दिया हम सबो के लिए खुशी की बात है। इस योजना कों धरातल पर लाने में पुरी नगर पंचायत की टीम और सम्मानित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का नगर भाजपा हार्दिक आभार प्रकट करती है