जब भी भविष्य देखने की बात सामने आती हैं तब हाथ की हथेली देखी जाती हैं. हाथ की हथेली से ज्योतिष आपका भविष्य बताते हैं. हमने आपको पहले ही बताया हैं कि हाथ की हथेली पर M बनता हैं तो समझ लिजिये की आप काफी बड़े व्यक्ति बनने वाले हो और आप लीडर बनने वाले हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

lunula-thumb

ऐसी ही शरीर में ऐसी कई चीजें हैं जो आपका भविष्य बताती हैं. उसमे से एक महत्वपूर्ण चीज आपके नाखुन हैं. नाखुन भी आपका भविष्य बताता हैं.

अगर आपके नाखुनों पर आधा चांद बना हुआ हैं तो समझ लिजिये की ये आपके लिए काफी अच्छा हैं. इसके काफी फायदे और नुकसान भी हैं.

अगर आपके नाखुनों पर आधा चांद हो तो समझ लिजिये की ये आपके सेहत के लिए अच्छा हैं. अगर आपके 8 नाखुनों पर ये आधा चांद हो तो समझ लिजिये की आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा हैं और आपको अपने स्वास्थ्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं.

अगर आपके नाखुनों से आधा चांद गायब हो रहें हो तो समझ लिजिये की ये आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी खबर नहीं हैं और आपको अपने स्वास्थ्य की चिंता करने की जरूरत हैं. आप भी अपने नाखुनों को गौर से देखे और फिर सोचे की आपका स्वास्थ्य कैसा हैं.