खरीक : हाईलेवल महादेवपुर घाट स्थित ब्रह्म बाबा स्थान के पास शनिवार को देर शाम गंगा नदी में भी संकट और शुरू हो गया. 30 से 40 मीटर के दायरे में बाबा बिशु राउत स्थान तक देखते ही देखते 4 से 5 फीट कटाव हो गया. अस्थल पर बनाए गए जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय में जल संसाधन विभाग का कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी मौजूद नहीं था.

इस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. खरीक दक्षणी क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद राजद नेता विजय कुमार मंडल ने आनन फानन में जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी संकट ऑफ होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंच गए.

कटाव शुरु होने के करीब 2 घंटे बाद स्थल पर बचाव कार्य शुरू किया गया. बचाव कार्य में कटरा प्रभावित जगहों पर बालू भरी बोरियों को फेंकने का काम शुरू किया गया है. स्थल पर करीब 40 से 50 मजदूरों से काम लिया जा रहा है. मालूम हो कि यह अति संवेदनशील क्षेत्र है इसलिए जल संसाधन विभाग द्वारा यहां पर एक कैंप कार्यालय स्थापित किया गया है और प्रकाश की व्यवस्था पिछले कई दिनों से की जा रही है. इस कारण जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को बचाव कार्य शुरू करवाने में कुछ ज्यादा परेशानी नहीं हुई. के ग्रामीणों का कहना है कि अगर कटऑफ शुरू होते ही विभाग के पदाधिकारी बचाव कार्य करवाते तो इतनी क्षति नहीं होती. मालूम हो कि यहां पर गंगा जमीनदारी बांध का कटाव कर रही है. बता दें कि अगर यहां पर बांध कटता है तो राघोपुर सहित गंगा के सभी तटवर्ती पंचायत के अलावा खरीक प्रखंड के 14 नंबर सड़क तक गंगा के बाढ़ का पानी पहुंच जाएगा और भीषण तबाही होगी. पूर्व जिला परिषद विजय कुमार मंडल ने कहा कि सभी ग्रामीण मुस्तैद हैं. पिछले वर्ष भी यहां के ग्रामीणों ने मुस्तैदी और साहस का परिचय देते हुए ब्रम्हस्थान के पास बांध को कटने नहीं दिया था. इस बार भी ग्रामीण मुस्तैद हैं और जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी से सहयोग की उम्मीद रखते हैं.

Whatsapp group Join
कहते हैं अभियंता
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद के साथ मौके पर कैंप कर रहे कनीय अभियंता नीरज कुमार ने कहा कि बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया जाएगा.
कार्यपालक अभियंता का मोबाइल हुआ गायब
हाई लेवल महादेवपुर घाट ब्रहम बाबा स्थान के समीप भी संकटा होने की सूचना पर पहुंचे कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद का मोबाइल आनन फानन की स्थिति में गुम हो जाने की सूचना है. विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीण व स्थानीय प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर मोबाइल की खोज बिन की जा रही है. मोबाइल गुम हो जाने के कारण कार्यपालक अभियंता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोकमानपुर के निचले इलाकों में फैला कोसी के बाढ़ का पानी
खरीक प्रखंड के कोसी तटवर्ती पंचायत लोकमानपुर के निचले इलाकों में कोसी नदी में आई बाढ़ का पानी फाइल में लगा है. पिछले 24 घंटे में पूरा गांव एक टापू में तब्दील हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में कोसी के जलस्तर में काफी इजाफा हुआ है. जल स्तर में वृद्धि कार्य कार्य ही रहा तो देखते ही देखते लोकमानपुर गांव के निचले इलाके में हुई बसावट बाढ़ प्रभावित हो जाएगी.  स्थानीय ग्रामीणों ने आवागमन के साधन बरकरार रहे इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से सरकारी स्तर पर पर्याप्त नाम देने की मांग की है.