नवगछिया : नवगछिया छोटी ठाकुरवाड़ी रोड स्थित मनसा विषहरी मंदिर परिसर में विहुला विषहरी पुजा की तैयारी जोरों पर है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुजा समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा और 17 अगस्त को सुबह दस बजे प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसी दिन दो बजे विधिवत मेला समारोह का उद्घाटन, तीन बजे से महाप्रसाद वितरण और शाम पांच बजे मनसा महाआरती कार्यक्रम शाम छः बजे ए डी एस और नृत्यम भागलपुर के कलाकारों का भक्तिमय प्रस्तुति कार्यक्रम होना है.

इस मंच उद्घाटन समारोह और इस बार पुजा समारोह में बंगाल और झारखंड के अलग अलग ढाकों की आवाज से पुजा पंडाल को भक्तिमय बनाया जाएगा. रात नौ बजे बाला लखेन्दर की बारात भम्रण नौनिया पट्टी दिनेश पंडित के घर से निकाला जाएगा जो नगर भम्रण करते हुए पुजा स्थल आएगी. रात्रि ग्यारह बजे से बिहुला बाला का विवाह कार्यक्रम होगा. देर रात बाला का सर्प दंश होगा वही 18 अगस्त को दो बजे से हवन कार्यक्रम और चार बजे शाम से विर्षजन कार्यक्रम शुरू होगा और देर रात विर्षजन के साथ पुजा समारोह का समापन होगा.

पूजा समारोह को सफल बनाने में मुकेश राणा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, कौशल जयसवाल, अनीष यादव, मो नईम, विष्णु गुप्ता, जेम्स फाईटर, सलिल कसेरा, मनीष भगत, अजय विश्वकर्मा, सजन गुप्ता, प्रेम कुमार, मिथुन झा, किशन कुमार, राहुल कुमार, अभिनंदन कुमार, नंदन महतो, मुन्ना महतो, कुंदन महतो, बंटी कुमार आदि अन्य भी हैं.

Whatsapp group Join