नवगछिया : न्यायालय कांड में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की यथा स्थिति बरकरार है तो दूसरी तरफ अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चार न्यायालय कार्यालय व चेंबरों में हुई आगजनी में किस तरह के अभिलेख जल गये. न्यायालय परिसर और नवगछिया के विभिन्न जगहों पर जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही है. इधर सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि कार्यालयों का ताला न तो खुला है और न ही तोड़ा गया है. दरवाजे का अल्तरास कमजोर था, जो जोरदार धक्के से खुल गया है.

नवगछिया न्यायालय कांड : घटना के चौथे दिन भी पुलिस की यथास्थिति बरकार

पुलिस सही दिशा में जल्द होगा मामले का खुलासा : एसडीपीओ

नये नाजिर से संभाला पदभार

विभिन्न दरवाजों पर अल्तरास के पास दरवाजा आंशिक रूप से ही सही क्षतिग्रस्त भी हुआ है. हालांकि पुलिस स्तर से इस तरह की बात की पुष्टि नहीं की गयी है और न ही इस तरह की बातों से इनकार किया गया है. अब तक चरचा थी कि न्यायालय के कार्यालयों में अपराधी ताले को चाभी से खोल कर घुसे थे. इधर यह भी चरचा है कि पुलिस ने अब तक जिन दो आरोपियों को जेल भेजा है वे निर्दोष हैं. आरोपी के परिजन भी इस सिलसिले में अपनी बातों को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं.

लेकिन पुलिस का कहना है कि पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में है और जल्द ही मामले का पूरी तरह से उदभेदन कर लिया जायेगा. मालूम हो कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तुरंत कहा था कि घटना को अंजाम डर का माहौल बनाने के लिए किया गया है. पुलिस का यही वक्तव्य आम लोगों के मन में घटना के प्रति संदेह पैदा कर रही है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना को सुनियोजित ढ़ंग से अंजाम दिया और चिन्हित अभिलेखों में आग भी लगा दिया. अनुसंधान से इतर आमलोगों में इस बात की चरचा है कि अपराधी जो करना चाह रहे थे, उस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

Whatsapp group Join

दो दिनों में पता चलेगा किस तरह के जले थे अभिलेख

जानकारी मिली है कि न्यायालय प्रशासन द्वारा जलाये गये अभिलेखों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. कार्य पूरा हो जाने के बाद जिला जज इस संदर्भ में समीक्षा करेंगे. फिर पता चल पायेगा कि आखिर अपराधियों ने किस तरह के दस्तावेज जलाये थे. निश्चित रूप से अभिलेखों का पता चलते ही अपराधी आसानी से पुलिस के रडार पर आ जायेंगे.

न्यायालय के हर टेबल पर घटना की चरचा

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में इन दिनों हर टेबल पर दिन भर न्यायालय में आगजनी, तोड़ फोड़ और चारी की घटना को लेकर तरह तरह की चरचा का बाजार गर्म है. कोई किसी को शक के घेरे में ले रहा है तो कोई किसी को निर्दोष करार दे रहा है. लेकिन घटना की सभी निंदा कर रहे हैं.

बदले गये न्यायालय के नाजिर

घटना के बाद गुरूवार को व्यवहार न्यायालय में नये नाजिर ने अपदा पदभार ग्रहण कर लिया है. जानकारी के अनुसार अब नवगछिया व्यवहार न्यायालय के नये नाजिर अजय कुमार मिश्र होंगे. मालूम हो कि पूर्व नाजिर शंकर प्रसाद ही न्यायालय कांड के सूचक हैं.

कहते हैं एसडीपीओ

नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने कहा कि पुलिस मामले का अनुसंधान गहनता और सजगता से कर रही है. पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में हैं और प्रभाणिक भी है. जल्द ही मामले का खुलासा होने के साथ ही अन्य अपराधियों के गिरेहबान तक पुलिस के हाथ होंगे.