नारायणपुर :  प्रखंड के रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गाँव में हो रहे भागवत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को मध्य प्रदेश के चित्रकूट से पधारे कथावाचक पंडित संतोष तिवारी शास्त्री जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को मेहनत की कमाई से  उन्नति होती है. साथ ही उन्होंने अभरकथा व नारद प्रसंग वर्णन के दौरान गृहस्थ को कभी आलस्य नहीं करना चाहिए व अच्छी मेहनत करके धन कमाना चाहिए और उस धन को दूसरे के परोपकरार में लगा देना चाहिए. अपने पुत्र के लिए धन संयोगकर नहीं रखना चाहिए .

क्योंकि पूत कपूत तो का धन संचैय, पूत सपूत तो का धन संचै.अर्थात आपका बेटा सपूत है तो उसके लिए धन मत जोड़े .वह डाॅक्टर, इंजीनियर, एसपी व कलेक्टर बनकर धन कमा लेगा .अगर पूत कपूत हो गया तो आप कितना भी धन जोड़े है वह कम ही होगा. इसलिए मनुष्य को अच्छे से भोजन कर अच्छा कपड़ा पहन कर तीर्थ करना चाहिए.  गरीब गुरबो के बीच सहयोग करना चाहिए कथा आयोजक देवनारायण शर्मा ने बताया कि कथा सुनने को लेकर सीमावर्ती  खगड़िया, मधेपुरा जिले सहित अन्य जिलों के कई गाँव से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.मौके पर मुखिया उमाकांत शर्मा, पूर्व सरपंच गोपाल शर्मा, शंकर साह, प्रधानाचायॆ सुनील कुमार,   चन्द्रदेव शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।