नवगछिया : सीबीएसई दिल्ली से संबद्धता प्राप्त नवगछिया का बाल भारती विद्यालय ने दशवीं बोर्ड परीक्षा का बेहतर परिणाम दिया है. विद्यालय के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी एवं प्रशासक डी पी सिंह ने बताया कि कुल 105 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए जिसमें  से 98 फीसदी बच्चे सफल हुए है. विद्यालय के तीन बच्चे कोमल कुमारी, रिकिता कुमारी और सोम्या राज ने 10 सीजीपीए हासिल किया है. जबकि सीजीपीए 09 और 10 के बीच कुल 13 छात्र छात्राएं हैं. बच्चों की सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष समाजसेवी पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, सचिव जगदीश प्रसाद मवंड़िया, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार केडिया, शिव कुमार पंसारी, बालकृष्ण पंसारी आदि अन्य ने शिक्षकगण, बच्चों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया है.

वही नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सीबीएसई 10वी बोर्ड में बेहतर परिणाम किया हैं. छात्र – छात्राओं ने बेहतर परिणाम लाया हैं जिसमें  अलीशा आरा को 10 सीजीपी , स्तुति सिंह को 10 सीजीपी , केशव शर्मा 10 सीजीपी , सत्यम आनंद को 10 सीजीपी लाया हैं । वहीं भाग्यशाली कुमारी को 9.8 , अजहर अंसारी 9.8 , सोनी प्रिया 9.6 , अनिशा शर्मा 9.6 , अमर कुमार 9.6 , आदित्या राज 9.2 तथा आशीष सिंह और आतिफ़ आलम को 9 सीजीपी के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उतीर्ण की हैं. परिणाम पर सावित्री पब्लिक स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू नें बताया कि बच्चों ने बेहतर परिणाम कर विद्यालय का नाम रौशन किया हैं. आगे की पढाई में भी वो बच्चों को प्रोत्साहित  करनें के लिए हमेशा तैयार रहेंगें.  विद्यालय की प्राचार्य ज़रीन वहाब नें बच्चों के सफ़लता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी हैं. मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू , शिक्षक सुरेश सिंह , रुक्मिणी कुमारी , पंकज कुमार , संजीव  झा , दिवाकर चौधरी ,   शभू नाथ झा , अमित झा सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.