नवगछिया : वाणिज्य परिषद नवगछिया के तत्वावधान में रविवार को व्यवसायी व पुलिस सहयोग से नगर सुरक्षा व समस्याओं पर परिचर्चा सभा का आयोजन नवगछिया बालभारती विद्यालय में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में नवगछिया एसपी निधि रानी , एसडीओपी प्रवेंद्र भारती, नवगछिया थानाध्यक्ष लालबहादुर, वाणिज्य परिषद के सचिव पवन कुमार सर्राफ, अजय कुमार रुंगटा, नागेश्वर भगत सहित शहर के व्यवसायी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान व्यवसायियों ने शहर की समस्याओं से अवगत कराया. व्यवसायियों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. लोगों ने कहा कि नवगछिया थानचौक के पास रेलवे समपार पर लगने वाले जाम एव मालगोदाम पर ओवर लोड ट्रेक्टर के परिचालन जो अनियंत्रित रूप से चलती है.

उनपर नियंत्रण लगाने की मांग की. लोगों ने कहा कि ट्रेक्टर चालक अनियंत्रित वेग से चलते हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. शहर में बड़े वाहन , जुगाड़ गाड़ी प्रवेश करती है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. बैंक के पास मोटरसाइकिल लगा दिये जाने के कारण प्रायः जाम की स्थिति बानी रहती है. छात्राओं के साथ रास्ते मे मनचलो द्वारा छींटाकशी की जाती है. विद्यालय के समय व छुट्टी के समय महिला पुलिस व पुलिस की व्यवस्था हो ताकि बच्चों का मनोबल ऊंचा हो सके. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी निधि रानी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बेहतर बनाया जाएगा.

शहर में ट्रांईगर मोबाइल को बढ़ाया जाएगा. छेड़खानी के मामले में सिर्फ सूचना दे. पुलिस स्वतंत्रता रूप से कार्रवाई करेगी. अवैध वसूली हो रही है तो वह बंद ही नहीं होगी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या हो तो सूचित करें कार्रवाई होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि पार्किग, अतिक्रमण के लिए अलग से बैठक कर निष्पादित किया जएगा. थानाध्यक्ष लालबहादुर ने व्यवसायियो को अपने अपने प्रतिष्ठान के आगे दुकान के आगर सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे तो काफी सुविधा मिलेगी. एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने कहा कि शहर में छेड़खानी की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस पर पहल किया जाएगा.

Whatsapp group Join

सादे लिवास में पुलिस गश्ती करेगी. मनचलो पर नकेल कसी जाएगी. शहर में अतिक्रमण की समस्या है। अतिक्रमण की समस्या के समाधान होने से शहर की जाम की समस्या का बहुत हद तक समाप्त हो जाएगी. मौके पररामप्रकाश रुंगटा, कपड़ा व्यवसायी संघ के दयाराम चौधरी, मुरारी पंसारी, सचिव जगदीश मावंड़िया, राजीव कुमार, सुरेश हिसारिया, शिव पंसारी, इकराम सोनी प्रवीण भगत, रंजन केडिया, अनुराग पंसारी, अशोक केडिया, शम्भू रुंगटा, अनिल जयसवाल, प्रमोद केडिया, भगवती पंसारी, डॉ बी एल चौधरी, बिनोद केजरीवाल, भोला जी, मुरारी चिरनिया कमलेश अग्रवाल, श्रीधर कुमार उपस्थित थे.

– होती है अवैध वसूली

कार्यक्रम के दौरान व्यवसायियो ने कहा कि स्टेशन चौक के पास वाहन चालकों से अवैध रूप से पैसे की वसूली की जाती है. इस संबंध में एसपी ने मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया.