5-naugachia-manv-srinkhla-ko-lekr-baithk

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल के खादी भंडार के परिसर में गुरूवार को सम्पूर्ण क्रांतिमंच के द्वारा पूरे पूर्वी बिहार के सभी जे पी सेनानी के सदस्यों के द्वारा 21 जनवरी को होने वाला मद्य निषेध अभियान को लेकर सम्पूर्ण क्रांतिमंच के तरफ से बैठक आयोजित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला जो कि पुरे बिहार भर में शराब बंदी के समर्थन में आहुत किया गया. और सम्पूर्ण क्रांतिमंच का प्रत्येक कार्यकार्ता इस मानव श्रंखला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा. और साथ ही साथ पूर्वी बिहार में दो जागरूकता रथ अलग – अलग जिलों में घुमाया जाएगा. ताकि लोग जागरूक होकर ज्यादा से ज्यादा मानव श्रंखला में हिस्सा लिया जा सके मालुम हो कि कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्यामल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में जय प्रकाश महंत ने कहा कि जेपी आंदोलन के 1974 के समय से ही यह मध्य निषेध अभियान प्रमुख रहा है. आज वहीं आंदोलन बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 42 साल बाद फीर से यह अभीयान चलाया. इसके लिए हम मुख्यमंत्री नितीश कुमार को पूरे सम्पूर्ण क्रांतिमंच के कार्यकार्ता इसका समर्थन करते है. बिहार प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव, सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल, के अलावा कटिहार जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण मंडल, मधेपुरा जिला अध्यक्ष छत्तीस, मुंगेर जिला अध्यक्ष योगेंद्र मोदी, बालेश्वर यादव, आईडीबीआई बैंक शेखपुरा के का गोपाल केजरीवाल, बांका के जगत भारती, ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रसाद सिंह वहीं बैठक में नवगछिया जिला के कुल 21 सदस्यों का एक समिति गठन किया गया. जिसमें सत्येन्द्र नारायण चौधरी कौशल, जय प्रकाश महंत, योगेन्द्र मोदी, पंखंड अध्यक्ष वासुदेव झा, व अन्य कई जेपी सेनानि मौजूद थे.