
नारायणपुर – प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, जेपी काॅलेज नारायणपुर, बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर, शिवधारी सुखदेव उच्च बिधालय मौजमा गनौल, जवाहर नवोदय विघालय नगरपाडा, नागड उच्च बिधालय पहाडपुर, एलएनबीजे महिला काॅलेज भ्रमरपुर के प्राचार्य को छः जनवरी तक मद्द निषेध अभियान को सफल बनाने में शामिल होने वाले छात्रों की सूची प्रखंड मुख्यालय में जमा करें. बैठक में यह बात बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने कही. 21 जनवरी को होने वाले मद्द निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए मानव श्रृखंला प्रखंड के सात किलोमीटर में होना है. जो खगड़िया जिले के सीमा से बिहपुर प्रखंड के सीमा इंदिरा मंच भ्रमरपुर तक होगा. जिसमें प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विधालय सहित अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ता भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. बैठक में सभी प्रधान सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.