नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच बुधवार को नवगछिया स्टेशन के पश्चिमी केबिन रसूलपुर ढाला के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी. जिसका पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया था. महिला की पहचान चंदा खातून के नाम से हुई है. महिला अभिया बाजार थाना गोपालपुर निवासी मोहम्मद मुद्दीन की पत्नी है. परिजनों ने बताया कि महिला चार-पांच साल से मानसिक रोग से ग्रसित थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के पति और ससुर नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंच कर पहचान किया गया.