छापेमारी कर संदिग्धों से पूछ ताछ कर रही है पुलिस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

images

खरीक: खरीक थाना  क्षेत्र के अम्भो दादपुर रोड और ढोढिया सड़क पर आठ नकाबपोश अपराधियों द्वारा 11 जनवरी की शाम तकरीबन एक दर्जन राहगीरों से लूट पाट करने के मामले में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है.इस बाबत खरीक पुलिस अपराधियों और अपराधियों के आकाओं तक पहुंचने के लिए शुक्रवार को डॉग स्क्वायर्ड की मदद से अम्भो दादपुर सड़क और ढोढिया सड़क व केला बगान के जंगलों में गहन छानबीन किया.पुलिस का दावा है कि पुलिस लूट काण्ड का उदभेदन कर कर लिया है. लूट काण्ड  में शामिल  अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस पूरी ताकत झोंक दी है. खरीक पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन छानबीन कर रही है.