खरीक :खरीक प्रखंड के उच्च विद्यालय बहतरा में शिक्षकों की लेट लतीफी से छात्र और अभिभावक परेशान है.विद्यालय अक्सर विलम्ब से खुलता है.विद्यालय के छात्र निर्धारित समय 9 बजे से विद्यालय पहुंचकर स्कूल खुलने का इन्तजार करते हैं .अमूमन शिक्षक 9.30 बजे के बाद स्कूल आते है जिससे छात्र और छात्राओं को काफी परेशानी होती है.पढाई प्रभावित होती है.शुक्रवार को छात्र और छात्राओं को तकरीबन एक घंटे तक इन्तजार करना पड़ा .आक्रोशित छात्र और छात्राओं ने विद्यालय विलम्ब से खुलने और 10 बजे तक विद्यालय में ताला लटके रहने व् शिक्षक नहीं आने की सूचना पर खरीक दक्षिण क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय मंडल मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे छात्रों की समस्याओं को सुना. मौके पर पूर्व पार्षद ने पदाधिकारियों से बात कर शिक्षकों की लेट लतीफी और दस बजे तक विद्यालय में ताला लटकने की शिकायत की.और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात की है.पूर्व पार्षदविजय मंडल ने कहा कि बहतराउच्च विद्यालय में स्कूल दस बजे खुलता है .पढाई नहीं होती है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए बात किया जाएगा.