खरीक :बीते 2 सप्ताह से कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी और उफान ने लोकमानपुर में बाढ़ की दस्तक दी है.

2000 मीटर के दायरे में लग गया है भीषण कटाव

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से अमरपुर के समीप कोशिका के इलाकों में तकरीबन 2000 मीटर के दायरे में भीषण कताव लग गया है. कटाव का रफ्तार इतनी तेज है कि रोज किसानों के उपजाउ खेत से तकरीबन 10 टन से अधिक मिट्टी कटकर कोसी में समा रहा है.

50 एकड़ से अधिक जमीन कटकर कोसी में समाया

लोकमानपुर में हो रहे भीषण कटाव से किसानों की उपजाऊ जमीन कटकर कोसी में समा रहा है.लोकमानपुर और सिहकुण्ड के किसानों की तकरीबन 50 एकड़ से अधिक जमीन कटकर कोसी में समा गया. कटाव की तेज रफ्तार से लोकमानपुर के किसानों में दहशत है.

Whatsapp group Join

लोकमानपुर में बाढ़ की संभावना प्रबल

कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी का यही सिलसिला लगातार जारी रहा तो आगामी 15 से 20 दिनों में लोकमानपुर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल जाएगा. 50 से अधिक घर कटाव के मुहाने पर है.निचले इलाकों में महज 20 मीटर की दूरी पर भीषण कटाव हो रहा है. शनिवार को ग्रामीणों ने टोली बनाकर लोकमानपुर में हो रहे कटाव की भयावहता का अवलोकन किया.

क्या कहते हैं ग्रामीण

लोकमानपुर के ग्रामीण सुबोध यादव मोहम्मद आबिद,दहोगी नदाफ उमेश रजक संवेदक अन्य ग्रामीणों का कहना है कि लोकमानपुर में भीषण कटाव शुरू हो गया. बाढ़ की सारी तैयारियां लोकमानपुर में निरर्थक साबित हो रही है अब तक बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ जब बाढ़ आ जाएगी. तब बचाव कार्य शुरू होने से लिंग को क्या फायदा होगा.

लोकमानपुर संपर्क पथ ध्वस्त होकर कोसी में समाया

लोकमानपुर में लगातार हो रहे भीषम कटाव से लोकमानपुर तक जाने वाली कच्ची सड़क कई जगहों पर ध्वस्त होकर कोसी में समा गया.जैसे जैसे कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है उसी रफ्तार से संपर्क पथ ध्वस्त हो कर कोसी में समा रहा है.सही कसर बारिश ने पूरी कर दी. लोगों का आगामी आवागमन बाधित होने लगा है.लगातार हो रही बारिश से लोकमानपुर पहुंचना अब आसान नहीं है.

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

लोकमानपुर के मुखिया विरमा देवी मुखिया प्रतिनिधि विवेका यादव ने कहा लोकमानपुर में अविलंब अतिरिक्त नौका परिचालन शुरू कर दिया जाए कटाव को रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल की जाए अन्यथा हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे