नवगछिया : नवगछिया के बड़ी घाट ठाकुरबारी में शुक्रवार को सांवरिया सरकार के द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया. श्री श्याम कथा का आरंभ श्याम कथा के साथ शुरू किया गया. महोत्सव की शुरुआत 151 महिलाओं द्वारा श्री श्याम कथा का संगीतमय पाठ एवं समूहिक नृत्य से किया गया. महोत्सव के लेकर बंगाल से आये हुए महशूर कारीगरों द्वारा बाबा का भव्य दरबार सजाया गया है एवं बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया है.

घाट ठाकुरबाडी के दरबार एवं प्रांगण को खाटू श्याम मंदिर की झलक देने की पूरी कोशिश की गई जो देखते ही बन रही है. इस भव्य दरबार में फूलों की वर्षा और इत्र की बारिश से पंडाल सुगंधित हो रहा है.

संस्था के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव में 26 मई तक भारत के विभिन्न शहरों से आए हुए सुप्रसिद्ध भक्ति संगीत गायक एवं गायिकाओं द्वारा बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। पंडाल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में के सभी लगे हुए हैं. देर शाम आरती के बाद कथा को विराम दिया गया

Whatsapp group Join