images10

खरीक : खरीक इंटर काँलेज में गुरुवार को काँलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष अवधेश साहू की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी. बैठक में सर्वसमत्ती से यह निर्णय लिया गया कि खरीक इंटर काँलेज को समाज के लोगों की जरूरत के मुताबिक़ डिग्री काँलेज में उत्क्रमित किया जाय. काँलेज के पास अपना जमीन और मकान उपलब्ध है. इस प्रखंड में एक भी डिग्री काँलेज उपलब्ध नहीँ है. बैठक में खरीक महाविद्यालय को डिग्री कालेज में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव बनाकर भगलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल  बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को आवश्यक कार्रवायी के लिये भेजने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, सचिव वैद्यनाथ साहा, लखनलाल साह आदि लोग मौजूद थे.