गोपालपुर : गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की दोपहर को बायोमीट्रिक मशीन लगाया गया है.अब कर्मियों को बायोमीट्रिक मशीन में कार्यालय आने व जाने के समय अँगूठा निशान लगाना होगा .

बायोमीट्रिक मशीन में सभी कर्मियों का डाटा व अँगूठा निशान फीड कर दिया गया है.बीडीओ डा रत्ना श्रीवास्तव ने बताया कि इस मशीन के कारण कर्मियों के लेट से आने व समय से पूर्व जाने पर अंकुश लगेगा.

उन्होंने बताया कि प्रखंड ,अंचल ,कृषि ,बाल विकास परियोजना कर्मी, बीआरसी व पशुपालन विभाग के कर्मियों को ट्राइसेम भवन स्थित कंप्यूटर कक्ष में बायोमीट्रिक मशीन में अँगूठा निशान लगाना पडेगा.

Whatsapp group Join