नारायणपुर – जे पी काँलेज नारायणपुर के परिसर में गुरुवार को तीनदिवसीय अंतर महाबिधालय कबड्डी टुर्नामेंट का आगाज डी एस डब्लू मधुसूदन झा ने नारियल फोड़ कर व ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया. आयोजन सचिव डा.राजीव कुमार ने बताया कि टुर्नामेंट में कुल सोलह महाबिधालय के टीम ने भाग लिया. उद्घघाटन मुकाबले में मेजबान टीम ने आर डी काँलेज शेखपुरा को 50-06 के बड़े अंतर से पराजित किया.वहीं मुड़ारका काँलेज सुल्तानगंज को मड़वारी काँलेज भागलपुर ने 51-11से पराजित किया.

टुर्नामेंट में कुल 14 मुकाबले हुए जिसमें बी और सी समुह से जे पी काँलेज नारायणपुर व मड़वारी काँलेज भागलपुर ने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं दुसरी और समुह ए और डी में आर डी एन डी जे काँलेज मुंगेर,जे आर एस काँलेज जमालपुर, टी एन बी काँलेज भागलपुर, सबौर काँलेज सबौर ने अपने अपने लीग मैच जीते.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.बिभांशू मंडल संचालन क्रिड़ा परिषद् के अध्यक्ष प्रो.शैलेंद्र कुमार ने किया. मुख्य अतिथि प्रो.कामिनी दुबे,डा.श्रीकांत चौधरी, डा.बी के चौबे,डा.मिहिर सहित अन्य अतिथियों का काँलेज परिवार ने पुष्प गुच्छ व बुके देकर सम्मानित किया.

Whatsapp group Join

खेल संचालन जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रितम एवं निर्णायक साकिब आलम ,मो. सद्दाम, मणिभूषण,मोसिम ने की। आयोजन को सफल बनाने में महाबिधालय परिवार के प्रो नलिन कुमार, डा.राजवंश यादव ,डा.आर के महतों,प्रशांत शंकर मिश्र सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.