
नारायणपुर : प्रखंड के जेपी काॅलेज मैदान में गुरूवार को काॅलेज के महिला कबड्डी टीम का चयन हुआ. जिसमें कप्तान शर्मिंदा, दिव्या, गुंजन वन,गुंजन टु, मुन्नी, निकिता, लवली, टुसा, रीचा व सपना है. चयनकर्ता में विभागाध्यक्ष प्रो सत्येन्द्र कुमार, प्रो डाॅ बिभांशु मंडल, डाॅ राजीव, मो जुल्फपकार अली थे. डाॅ राजीव ने बताया कि शुक्रवार को मदन अहिल्या महिला काॅलेज के मैदान में खेलेगी