images30

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर –  प्रखंड के सिहपुर पूरब मधुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर चौदह में वार्ड विकास समिति गठन को लेकर वार्ड सदस्य उषा देवी की अध्यक्षता में वार्ड सभा गुरूवार को आयोजित हुआ. जिसमें पाँच सदस्य को सर्वसम्मति से चुना गया. सभी सदस्य ने संदीप कुमार सुल्तानियाँ को सचिव बनाया. मौके पर मदन साह, सरपंच प्रतिनिधि डाॅ रामू भगत, नुनुलाल, पंकज गुप्ता, दिलीप सुल्तानियाँ एवं अन्य मौजूद थे. वहीं जयपुर चुहर पूरब बलाहा  पंचायत के वार्ड चौदह में मनोज कुमार यादव को सचिव पर्यवेक्षक शक्ति कुमार के समक्ष चुना गया. वार्ड संख्या छः में चंद्रप्रकाश  को  सर्वसममति से सचिव पद के लिए  चयन किया गया.