fb_img_1477009710682

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के  मनोहरपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता मनोज शर्मा की अपराधी द्वारा गोली से धायल के बाद इलाज दौरान मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुँचे पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र ने  कहा अगर प्रशासन दस दिन में अज्ञात असली अपराधी को सलाखों के पीछे नहीं भेजा तो भाजपा कार्यकर्ता चक्काजाम कर आंदोलन करेंगें. परिजनों से मिलाकर हर संभव सहयोग करने की बात कही. सरकार से मृतक के परिजन को दस लाख रूपया व छोटे छोटे दो पुलिस व चार पुत्री बच्चे की पढ़ाई का खर्चा दे. साथ ही उन्होंने कहा बड़े छोटे भाई की सरकार भाजपा के साथ अन्याय कर रही है. अपराधी बेलगाम दिनदहाड़े व्यवसायी सहित अन्य जनमानस लोगों के साथ अपराध कर रहे है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर झा नीलु, दिनेश यादव, गया प्रसाद यादव, शोषण यादव, भारतेन्दु मिश्रा, त्रिभुवन शर्मा, संजय शर्मा  सोनू कुमार, जैनूल अ, त्लीत्रिभुवन  शर्मा  सहित अन्य  भाजपाई  मौजूद थे. वहीं सिल्लीगुडी से मृतक  का शव शुक्रवार की सुबह गांव मनोहरपुर पहुंचेते ही आसपास के गांवों के लोग  की भीड़ एकत्रित हो गई. गांव के लोगों गम्गीन थे।शव की  मुख्गनी छोट भाई ने दी.