fb_img_1476837447880

नवगछिया : भाजपा नेत्री डा विमला रॉय के श्राद्ध कर्म में पहुंचे भजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि डॉ विमला राय जी से बहुत ही पूराना रिशता है जब हम युवा मोर्चा में थे तभी से मेरा और विमला राय जी से लगाव है और मेरा सौभाग्य प्राप्त हुआ कि कैलाश प्रसाद मिश्र जी के द्वारा मेरा परिचय कराया गया है. विमला जी पाटी के स्तम्भ थी. जब बिजेपी से यहाँ पर काम करने वाला कोई नहीं था तभी से विमला जी ने पाटी का झंडा बुलंद कर के थामा रखा था. उनके आत्मा को शांति प्रदान करे इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ और उन्होंने कहा कि नवगछिया के कोसी इलाकों में पूरी तरह से कटाव शुरू हो गया है. नवगछिया के सोकचा में लगभग आधा दर्जन घर कोसी के मुहाने पर आ गया है. में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह से बात करेंगे.और कहा कि पुरे बिहार में अपराधों का तांडव नृत्य कर रहा है और यहाँ के सरकार शराब बंदी को लेकर पूरे देश में ढींडोरा पीट रहे हैं. मुख्यमंत्री जी थोड़ा सा बिहार पर भी ध्यान दे दीजिए. शराब तो बंद हो गया पर अपराध मैं कब शिकंजा लगेगा इस अपराध को रोकने के लिए मुख्यमंत्री जी ध्यान दे यहाँ के जनता भय के माहौल में जी रहे हैं कब कहाँ किस पर अपराधी अपना मनसुबा लगाया जाए.

पहुंचे बक्सर सांसद

बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि डॉ विमला राय जी भारतीय सांस्कृतिक के प्रतीक है वे पूरे समाज के दिलों में बसे हुए हैं. जब पहली बार वे चुनाव में टिकट पाकर चुनाव लड़ रही थी तो में भी उनको टिकट दिलवाने के लिए पाटी बात चित किया था और कहा कि वो पाटी में बहुत ही लगन से काम कि उनका ना होना पाटी मे बहुत ही कमी खलेगी वो गरीबों का बहुत ही ध्यान रखते थे जब में इनके पास आया करता था तो यहाँ पर देखता था कि मरीजों का लंबा भीड़ लगा हुआ है और वो मेरे लिए जाकर रोटी पकाने लगती थी तब मैं कहता था कि जाके मरीज को देख लीजिए ना मैं खा रहा हूँ तब तक वो मरीजों को भी देख लिए थे। वो भारतीय संस्कृति के विदूशी महिलमहिला थी. उनके बारे में जितना भी कहा जाए कम है. हम सब उनके आत्मा को शांति प्रदान करे इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ.

Whatsapp group Join

दिवंगत भाजपा नेत्री के श्राद्ध कर्म में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद अनिल यादव, भागलपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष अभय वर्मन, जिलाध्यक्ष नवगछिया विनोद कुमार मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन शाह, नभय चौधरी, विजय जी, नवगछिया जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार, इस्माइल जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल, रंगरा जिला परिषद सदस्य शबना आजमी, इ शैलेन्द्र जी, नवगछिया नवगछिया नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, सैतप्पूर मुखिया गुड्डू दा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.