कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को 2 जनवरी से बढ़ा कर 5 जनवरी तक पठन-पाठन कार्य बंद रखने के आदेश दिया है। यह आदेश डीएम आदेश तितरमारे ने गुरुवार को जारी किया।

कक्षा पांच से ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे के बाद संचालित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के अलावा प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, डीईओ और आईसीडीएस के पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन कराने का आदेश दिया गया है।

ठंड से बंद स्कूल की खबर में
डीईओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि स्कूल में शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा, लेकिन प्रधानाचार्य व शिक्षकगण बच्चों की पोशाक योजना व छात्रवृति से संबंधित काम को निष्पादित करें। इसके लिए निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करना है।

Whatsapp group Join