नवगछिया : परवत्ता पंचायत के पास जहाजवा धार तटबंध टूटने के इस्माइलपुर के विभिन्न पंचायतों में बड़ी तेजी से गंगा का पानी फैल रहा है. इस्माइलपुर से नवगछिया आने वाली मुख्य सड़क का मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. सड़क पर लक्ष्मीपुर के पास पानी का अत्यधिक बहाव हो रहा है. लोग रिंग बांध या परवत्ता होकर इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं.

मनधतटोला के पास सड़क और नये रिंग बांध में पानी के दवाब के कारण कटाव हो रहा है गोनरचक डिमहा दियारा, जफरुदास टोला, कमलाकुंड, नवटोलिया में लोगों के घरों तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने बताया कि पांच गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. प्रखंड मे तत्काल पांच गांवों मे नाव की आवश्यकता है.

Whatsapp group Join

बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लगता है कि अगले दो दिन में प्रखंड के सभी सड़कों पर बाढ का पानी हो जायेगा. आवागमन को चालू रखने के लिये सभी सड़कों पर ईट और बोरा गिराने की आवश्यकता है. वर्तमान में इस्माइलपुर प्रखंड और अंचल मुख्यालय इस्माइलपुर में ही संचालित हो रहा है. लेकिन जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से लोगों को आशंका है दो दिन बाद यहां पर प्रखंड और अंचल कार्यालय चलना संभव नहीं होगा.