बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन कोचिंग संस्‍थान ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में काम कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन आनंद का रोल प्ले करेंगे। इस सिलसिले में आनंद कुमार ने ऋतिक से मुंबई में उनके घर पर मुलाकात की। आनंद ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक पेज पर दी है।

आनंद ने फेसबुक पेज पर लिखा है कि वे मुंबई से पटना वापस आ गए हैं। लेकिन, ऋतिक रोशन के साथ हुई मुलाकात को भुला पाना संभव नहीं है। अपने घर बुला कर जो सम्मान ऋतिक ने दिया, उससे लगा कि वे एक अच्छे कलाकार के साथ-साथ विशाल हृदय के मालिक भी हैं, धन्यवाद ऋतिक जी आप का।

विदित हाे कि आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक के निर्देशक विकास बहल और प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने आनंद से संपर्क किया था। ऋतिक और आनंद की मुलाकात इसी सिलसिले में हुई। इस दौरान निर्देशक विकास बहल भी मौजूद थे। आनंद पर बन रही इस बायोपिक में उनकी मेहनत व गरीब बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया जाएगा।

Whatsapp group Join

आनंद कुमार, एक नजर

पटना के रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार का बचपन गरीबी में बीता। तब उनकी मां पापड़ बनाती थीं, जिसे वे घूमकर बेचते थे। उन्‍हें कैंब्रिज विवि में एडमिशन का मौका मिला, लेकिन पैसों की कमी के कारण वहां नहीं जा सके।

इसके बाद उन्‍होंने बच्‍चों को पढ़ाना शुरू किया। 2002 में ‘सुपर 30’ की शुरुआत की। इसके तहत उन्‍होंने 30 बच्चों को फ्री आइआइटी कोचिंग देना शुरू किया। पहले ही साल 2003 की परीक्षा में सुपर 30 के 30 में से 18 विद्यार्थियों को सफलता मिली। आगे यह आंकड़ा बढ़ता गया। साल 2008 से 2010 तक ‘सुपर 30’ का रिजल्ट सौ फीसद पहुंच गया।

आनंद का गरीब बच्‍चों को आइआइटी में एडमिशन दिलाने का यह मिशन जारी है। बकौल आंनद, वे इसका और विस्‍तार करने जा रहे हैं।