कोसी और सीमांचल सहित दक्षिण पूर्व बिहार के 12 जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर इसकी सूचना आपदा विभाग और जिला प्रशासन को भेजी है। अगले तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 17 अगस्त से मौसम में सुधार की संभावना है। पटना स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिक राजेश कुमार ने बताया कि नेपाल से सटे तराई क्षेत्रों में भारी बारिश का दबाव बना हुआ है। दूसरी तरफ सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा इलाके में जमीन के ऊपर 5.8 किमी तक चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इस कारण अगले 24 घंटे में इन क्षेत्रों में 65 एमएम से अधिक बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके के ऊपर बन रहे चक्रवातीय दबाव को बंगाल की खाड़ी से भी मदद मिल रही है।

इस कारण उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में यह दबाव और बढ़ा है। शनिवार को चक्रवातीय दबाव 3.1 किमी था, जो रविवार को बढ़कर 5.8 किमी हो गया है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो सोमवार के बाद भी अगर चक्रवातीय तूफान का दबाव कम नहीं हुआ तो स्थिति और भयावह हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रशासन को भेजी रिपोर्ट में तीन कलर का अपडेट लिखकर भेजा है। दो दिन 13 अगस्त और 14 अगस्त को रेड कलर यानी अलर्ट और एक्शन के लिए तैयार रहें।

नारंगी कलर अलर्ट का है और तो पीले कलर का मतलब इंतजार करते रहें। इन जिलों पर बारिश का खतरा सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई शामिल हैं। इन जगहों पर हुई तेज बारिश किशनगंज के बहादुरगंज इलाके में 36 सेमी, किशनगंज शहर में 29 सेमी, तैइबपुर में 26 सेमी, ठाकुरगंज में 23 सेमी, गलगलिया में 21 सेमी, अररिया के फारबिसगंज में 22 सेमी, पूर्णिया के डेंगराघाट में 24 सेमी, सुपौल के वीरपुर में 45 सेमी की बारिश हुई है। भागलपुर में भी तीन दिनों तक बारिश के आसार भागलपुर सहित आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Whatsapp group Join

वहीं अगले तीन दिनों तक भारी, मध्यम व हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के आंकड़े के मुताबिक पिछले तीन दिनों में भागलपुर में 65 एमएम की बारिश हुई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. बिरेंद्र कुमार ने बताया कि मॉनसून का असर अभी बना रहेगा। तेज बारिश के आसार दिख रहे है। मौसम विभाग ने कहा है कि 14 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है। वहीं 15 और 16 अगस्त को मध्यम व हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। 17 अगस्त से मौसम में सुधार की संभावना दिख रही है।