नवगछिया : नवगछिया के चर्चित बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड के मास्टरमाइंड शातिर पूर्व प्रमुख रालोसपा नेता मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह के गिरफ्तार होने के बाद नवगछिया पुलिस ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इसके पूर्व मंटू सिंह से एसपी पंकज कुमार सिन्हा ने चर्चित विनोद यादव हत्याकांड, कपिलदेव सिंह हत्यकांड व अन्य कांडों में मंटू की संलिप्तता को लेकर सघन पूछताछ की है. पूछताछ में मंटू ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. इसके आधार पर पुलिस अपराध नियंत्रण के लिये आगे की रणनीति बना रही है. एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि मंटू सिंह को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मंटू सिंह को यहाँ से दूर के जिले में शिफ्ट कराया जाएगा इसको लेकर तैयारी चल रही है. मंटू को दूर जिले में शिफ्ट करने को लेकर मेरे द्वारा रिकोमेंट किया जा रहा है. आईजी प्रीफेन्स से आदेश मिलने के बाद मंटू को दूसरे जिले के जेल में शिफ्ट कराया जाएगा। संभावना है कि मंटू सिंह को बिहार के बक्सर जिले के जेल में भेजा जाएगा.

पूर्व प्रमुख मंटू सिंह अपराध की दुनियां का किंगमेकर रहा है। हत्या, अपहरण, लूट जैसी कोई जघन्य मामलो में वांछित होने के बाद भी वह नवगछिया के पंचायत चुनाव की राजनीति में अपनी पैठ बनाने के बाद वह अपराध के बल पर ही गोपालपुर विधान सभा चुनाव की राजनीति में दावेदारी देनी शुरू कर दी थी. एक दशक से मंटू पंचायत चुनाव की राजनीति के साथ साथ घर बैठे कई अपराध की घटना की प्लानिंग कर अंजाम दिलाया और अपने को अलग रखा साफ छवि दिखने की कोशिश की.

नवगछिया के कई ऐसे हत्यकांड जिसमें मंटू सिंह के नाम भी आया लेकिन वह बड़ी होशियारी से बच निकला था. सेटिंग्स कर अपराध की घटना को अंजाम दिलाने में मंटू सिंह माहिर खिलाड़ी रहा है. नवगछिया पुलिस को नवगछिया उपकारा में मंटू सिंह के रहने से संभावित अपराध की घटना का आभास हो रहा है. जिस कारण पुलिस मंटू को दूर जिले की जेल में शिफ्ट करने की तैयारी में है. पूर्व प्रमुख मंटू सिंह को नवगछिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों में इस बात की चर्चा है कि मंटू सिंह गिरफ्तार होने के बाद अपराध की कोइ दूसरी बड़ी लकीर खिंचने की तैयारी में है

Whatsapp group Join

जिसकी प्लानिंग उन्होंने पूर्व में कर रखी है, लोगों इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि विनोद यादव की हत्या के बाद से ही वह पुलिस को चकमा देकर घर एवं आसपास के गांव में रहता था. पुलिस लगातार कार्रवाई कर भी उसे गिरफ्तार नही कर पा रही थी. लेकिन सोमवार को पुलिस ने बड़ी आसानी से उसे मोटरसाइकिल से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

उसकी गिरफ्तारी कोइ बड़ी घटना की ओर इशारा करती है. बात यह भी सामने आ रही है कि मंटू सिंह अपनी गिरफ्तारी खुद से कराई है. कहा जा रहा है कि मंटू सिंह को अपने पीछे दुश्मनों का होने का आभास हो गया था. मंटू सिंह को लग रहा था कि दुश्मन उसकी हत्या की पूरी योजना बना लिया था और कभी भी घटना को अंजाम दे सकता था.