cops_and_robbers_CoolClips_vc070950

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया  : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी शिवनंदन दास ने व्यवहार न्यायालय में हथियार के बल पर अपराधियों द्वारा जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. अपने आवेदन में शिवनंदन दास ने कहा है कि भवानीपुर मौजा अंतर्गत 3 एकड़ 93 डिसमिल जमीन भरोसी संपत्ति है. जो मेरे चाचा दयानंद दास के नाम पर दर्ज है. उक्त जमीन पर ग्रामीण गणेश यादव सिकंदर यादव अरविंद यादव बाल्मीकि यादव रवि यादव सभी के द्वारा लाठी हथियार के बल पर जमीन हथियाना चाहता है. उक्त व्यक्तियों द्वारा पूर्व में फंसा के लोक वाद्य के बल पर कैसे हैं. अपराधियों द्वारा लगातार हत्या करने की धमकी दी जाती है इसको लेकर लिखित व मौखिक रूप में नवगछिया एसपी को भी आवेदन दिया गया है.