नवगछिया : नशा मुक्ति के पक्ष में आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए तेजस्वी पब्लिक स्कूल सिंधिया मुकंदपुर एवं लालजी मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली को तेजस्वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएन चौधरी एवं लालजी मध्य विद्यालय के प्राचार्य जय कुमार पासवान जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एनएच 31 से तेजस्वी पब्लिक स्कूल तक मानव श्रृंखला का डेमो किया गया और गांव एवं रोड पर आने जाने वाले लोगों से भी अपील किया गया कि सभी लोग मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं.