dharna

नवगछिया : नवगछिया एफसीआई गोदाम में काम करने वाले 75 मजदूर जिन्हें एफसीआई गोदाम से काम करने पर रोक लगा कर बाहर कर दिया गया था. मजदूरों द्वारा 20 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर काम पर वापस रखने की मांग की थी. जिसको लेकर अनुमंडलीय पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह और डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलबेला के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल को मजदूरों ने तोड़ा था. मजदूरों का कहना था कि एसडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उन्हें एफसीआई गोदाम में काम मिल जाएगा. मगर आज दिन तक उन्हें काम पर नहीं रखा गया है. जिस कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजदूरों ने कहा कि अगर उन्हें काम पर नहीं रखा गया तो वह 1 मार्च से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. इसको लेकर मजदूर संघ ने अनुमंडल पदाधिकारी आवेदन देकर जानकारी दी है.