खरीक  : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 खरीक चौक पर अपराधियों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. खुलेआम अपराधी चौक पर व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने पर आमदा है.अपराधियों के डर से व्यवसायियों में दहशत है. अपराधियों के उपद्रव से व्यवसायी पलायित हो रहे हैं.कई परेशानियों का व्यवसाय ठप हो गया है. बीते सप्ताह पूर्व बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल दुकान और दर्जी की दुकान में अलग-अलग छोरी की घटना को अंजाम दिया.इस बाबत व्यवसाइयों ने पुलिस को सूचना दी थी.

व्यवसायियों का कहना है कि घटना के 15 दिन बाद हुई.चोरी की गई सामानों की बरामदगी नहीं हो सकी है. कुमार ट्रांसपोर्ट में काम कर रहे गणेशपुर के दिनेश यादव ने इस संदर्भ में खरीक थाना में रंगदारी और मारपीट गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें अंकज यादव समेत चार लोगों पर रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि उसके होटल में अंकज यादव अपने 4 सहयोगियों के साथ आया और आमलेट बनाने का निर्देश दिया. आमलेट में मिर्ची ज्यादा डालने का बहाना बनाकर सभी अपराधियों ने एकजुट होकर गाली गलौज और मारपीट करते हुए खास जाति विशेष के व्यवसाइयों को चौक खाली करने का फरमान जारी किया है.

Whatsapp group Join

गाली गलौज और रंगदारी का फरमान जारी करने के बाद अपराधियों ने जीवन ट्रांसपोर्ट के व्यवसायी पुत्र निर्मल कुमार को भी अपराधियों ने जमकर गाली गलौज किया और खरीकएनएच चौक खाली करने का फरमान जारी किया. साथ ही अपराधियों ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं करोगे तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. अपराधियों के आतंक से व्यवसाइयों में दहशत है.

इस बाबत व्यवसाइयों ने खरीक पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. व्यवसायियों ने पुलिस से सुरक्षा और जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है.