नारायणपुर – प्रखंड के आशाटोल निवासी हरेराम साह की पत्नी कंचन देवी का बुधवार की सुबह दस बजेे बाबा ब्रजलेश्वर धाम मड़वा गले से उच्चकौं ने चैन छीना. महिला ने छीनते हुए चोर को पकड़ा ओर कमिटी के सदस्य के पास ले गया.
मिटी के सदस्य पर चोर को भगाने का आरोप लगाया गया. झंडापुर थाना के मड़वा ब्रजलेश्वर धाम में भादो पूर्णिमा पर जल चढ़ाने लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

थानाध्यक्ष जवाहर लाल सिंह ने बताया कि आवेदन नहीं दिया गया. देने पर कारवाई की जाएगी.