मैसेजिंग एप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए समय समय पर अपडेट्स व नए फीचर्स लाता रहता है। इसी तरह पिछले साल कंपनी ने एक ऐसे फीचर की शुरुआत की थी, जो बाद में काफी लोकप्रिय हो गई। इस फीचर का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स करने लगे।

Whatsapp के इस फीचर का नाम है स्टोरी फीचर। इस फीचर में यूजर्स अपने स्टेटस पर फोटोज, वीडियोज आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना काफी लेाग इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स स्टेटस में एक साथ कई फोटोज और वीडियोज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप स्टेटस पर फोटोज और वीडियोज एक दिन बाद अपने आप हट जाते हैं। कई बार यूजर्स को कई वीडियोज और फोटोज काफी पसंद आ जाते हैं लेकिन उन्हें डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।

दूसरे के व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो को डाउनलोड करना काफी आसान है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कुछ समय में ही दूसरे के स्टेटस पर लगा वीडियो डाउनलोड करें:

Whatsapp group Join

वर्तमान समय में ऐसी कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से हम और आप दूसरे के स्टेटस में लगे वीडियेाज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, इन एप्स को व्हाट्सएप ने नहीं बनाया है। इसी तरह की एक सबसे लोकप्रिय एप ‘स्टोरी सेवर फॉर व्हाट्सएप’ है। इसे यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको जो वीडियो स्टेटस को डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक करें और वहां डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा। उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।