दुष्कर्म से लेकर देह व्यापार में फंसने तक छात्रा की दर्दनाक आपबीती सुनकर चौंक जाएंगे आप। भरोसे के कत्ल की पूरी कहानी पीड़ित छात्रा ने कोर्ट में सुनाई।

दरअसल नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार कराने वालों के जाल में फंसी पीड़ित छात्रा ने बुधवार को एडीजे दीपांकर पांडे के कोर्ट में गवाही दी। छात्रा ने सेक्स रैकेट के चंगुल में फंसने से लेकर मुक्त होने तक की कहानी कोर्ट को बताया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने छात्रा से 62 सवालों का क्रॉस एग्जामिनेशन किया।

छात्रा ने कोर्ट को बताया कि 12 दिसंबर, 16 को विभा उर्फ पूजा नाम की लड़की ने सहेली बनकर फोन पर बातचीत की थी। 14 दिसंबर, 16 को वह ब्लॉक की ओर जा रही थी। रास्ते मे विभा मिल गई। विभा के कहने पर वह उसके डेरा पर चली गई, जहां उसे सूई दे दी गई। उसके बाद वह बेहोश हो गई। अगले दिन भीखनपुर के पास एक कमरे में बंद मिली।

Whatsapp group Join

उसके अगले दिन विभा ने दो लोगों को कमरे में भेजा। विरोध के बावजूद दोनों ने दुष्कर्म किया। दस दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा। छात्रा ने कोर्ट को बताया कि चार-पांच लड़कियां भी कमरे में देह व्यापार के लिए आती थीं। कमरे में आरोपी विभा के साथ रामप्रवेश कुमार भी रहता था। छात्रा ने बताया कि इसी दौरान आए एक ग्राहक के फोन से अपने एक रिश्तेदार को फोन किया।

इसके बाद नाथनगर पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर भीखनपुर के शिवशंकर सहाय पथ स्थित शकुन्तला आवास में छापेमारी कर छात्रा को सेक्स रैकेट के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपी सेक्स रैकेट संचालिका विभा और रामप्रवेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों मुंगेर जिले के असरगंज के रहने वाले हैं।

पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। आरोपी राम प्रवेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिली है लेकिन घटना के बाद विभा जेल में बंद है। मामले में केस के जांचकर्ता इंस्पेक्टर कैशर आलम ने 30 मई को कोर्ट में गवाही दी थी। छात्रा ने कोर्ट को यह भी बताया कि जब वह घर जाने की बात कहती थी तो विभा मैट्रिक का सर्टिफिकेट फाड़ देने की धमकी देती थी। छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट नाथनगर थाने में दर्ज कराई गई थी।