आज सुबह कटिहार जिले में दो पक्षों के बीच तनाव के बाद हिंसक झड़प शुरू हुई. हिंसक झड़प होते-होते घटना ने विकराल रूप ले लिया. दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी. कई राउंड गोलियां चली. साथ ही साथ जमकर पथराव भी किया गया. घंटों चली इस घटना का पता चलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

कटिहार जिले के एमजी रोड में अभीतक स्थिति भयावह बनी हुई है. भीड़ इस कदर आक्रोशित हो चुकी है कि पुलिस को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा है. लेकिन दोनों ओर से पथराव जारी है. बता दें कि दो पक्षों के बीच तनाव के बाद लूटपाट भी किया गया. उसके बाद तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

जिला प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर इंटरनेट सेवा को भी तत्काल बंद कर दिया है. वहाँ मौजूद हमारे सहयोगी तपन कुमार सिन्हा ने यह बताया कि आज सुबह से ही स्थिति तनावपूर्ण रही कटिहार जिले के एमजी रोड की, आखिर में 10 बजते बजते हिंसक झड़प होने लगी. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, पूरे एमजी रोड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वही भागलपुर से भी लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक चारो ओर पुलिस फोर्स ही नजर आ रहा है.

Whatsapp group Join