नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड स्थित नगरपारा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डीईएलईडी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने को लेकर विगत 2 दिनों से अभ्यर्थी काफी परेशान हैं. मालूम हो कि नामांकन के लिए आवेदन सिर्फ रजिस्टर्ड डाक से ही लिया जा रहा है और ₹100 का बैंक ड्राफ्ट आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना है. यही कारण है कि विभिन्न बैंकों में विगत 2 दिनों से छात्रों की अत्यधिक भीड़ रहे तो शुक्रवार को देर शाम कई बैंकों में छात्र बैंक ड्राफ्ट बनवाने में सफल नहीं हो पाए. ऐसे अभ्यर्थी अब नामांकन के लिए आवेदन देने से वंचित हो जाएंगे.

– बैंक ड्राफ्ट बनवाने में छात्रों के पसीने छूटे, ब्लैक में मिल रहा है डाक टिकट

– नारायणपुर के स्थानीय पोस्ट ऑफिस में अभ्यर्थियों के बीच अफरा-तफरी, एक अभ्यर्थी के माथे पर ही डाक कर्मचारी ने गिरा दिया शटर

– शनिवार तक ही आवेदन जमा करने की है अंतिम तिथि तो शनिवार को बैंक रहेंगे बंद

– कई अभ्यर्थी बैंक ड्राफ्ट उपलब्ध ना होने के कारण नहीं भर सकेंगे फार्म, अभ्यर्थियों ने की आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग

इसका कारण है कि शनिवार को बैंक बंद रहेंगे और शनिवार तक ही नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है. ऐसे छात्रों ने नगरपारा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य से आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है. छात्र दीपक, सुमित, श्रीनिवास, गौरव, छात्रा रूपम कुमारी, रश्मि कुमारी, संयोगिता कुमारी ने कहा कि बैंक ड्राफ्ट किसी भी बैंक में आसानी से नहीं बन रहा है. कुछ बैंकों में बंद भी रहा है तो वहां पर अभ्यर्थियों की लंबी भीड़ है. शुक्रवार को वे लोग बैंक ड्राफ्ट का जुगाड़ नहीं कर पाए अब लग रहा है वे लोग नामांकन के लिए आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाएंगे.

टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज प्रबंधन को आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ाना चाहिए. छात्रों ने कहा कि आज के दौर में हर एक संस्थान ऑनलाइन आवेदन ले रहा है. ऐसी स्थिति में सिर्फ रजिस्टर्ड डाक से आवेदन लेना अब अप्रासंगिक है. इस प्रक्रिया में कॉलेज प्रशासन को सुधार करना चाहिए. अगर आवेदन जमा करने की तिथि को नहीं बढ़ाया गया तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Whatsapp group Join

डाक टिकट की कालाबाजारी

टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में डी एल डी कोर्स में नामांकन के लिए जमा होने वाले आवेदन प्रपत्रों के साथ एक खाली सब पता लिखा हुआ लिफाफा ₹30 के डाक टिकट के साथ संलग्न करना है. लेकिन शुक्रवार को नारायणपुर के किसी भी डाकघर में डाक टिकट उपलब्ध नहीं था. एक तरफ डाकघरों में डाक टिकट नहीं था तो दूसरी तरफ डाकघरों के आसपास विभिन्न दुकानों में डाक टिकट पहुंच गए थे इन दुकानों में ₹30 के टिकट ₹50 में बिक्री किए जा रहे थे. मजबूरी में छात्र-छात्राएं कालाबाजारी में टिकट खरीदने को मजबूर थे.

यह रवैया तानाशाही है

छात्र नेता अनुज कुमार चौरसिया, अंजली कुमारी, भाजयुमो की युवती प्रमुख निकिता राजपूत, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जमाना 4जी पर पहुंच गया है और नगरपारा का टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अभी तक पुराने पद्धति पर ही अटका हुआ है. नामांकन या फिर नौकरी के लिए जाने वाले आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया सरल है. या फिर महाविद्यालय में ही आवेदन जमा करने की व्यवस्था करनी चाहिए थी. महाविद्यालय प्रशासन को आवेदन करने की तिथि बढ़ाना चाहिए.

कहते हैं प्राचार्य

टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय नगरपारा के प्राचार्य महेंद्र रजक ने कहा कि उन्हें विभागीय स्तर से जिस तरह के नियम का पालन करने कहां गया है वे कर रहे हैं. शनिवार 12 मई को शाम 5:00 बजे तक जो भी रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेजेंगे उनका आवेदन स्वीकृत माना जाएगा.