नवगछिया : बुधवार को नवगछिया एसपी कार्यालय में नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता  में मासिक अपराध गोष्टि का आयोजन किया गया. आयोजित अपराध गोष्टि का सबसे बड़ा मुद्दा दशहरा  व मुहर्रम एक ही दिन होने को लेकर सुरक्षा और नवगछिया पुलिस जिला में हुई हत्या, लूट जैसे केस के डिस्पोजल का मामला रहा. नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार दसहरा व मुहर्रम एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए विशेष दिशानिर्देश दिए हैं.

दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल व विसर्जन के लिए अपने थाना क्षेत्र से लाइसेन्स लेना अनिवार्य है. सभी ऐसे जगह जहाँ प्रतिमा स्थापित की जाती है ऐसे जगहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जानी है. वहीं दसहरा के दिन ही मुस्लिम धर्म के लोगों का मुहर्रम पर्व है. नवगछिया पुलिस जिला के सभी ऐसे जगह जहाँ मुहर्रम जुलुस निकाला जाता है उनसभी को भी लाइसेन्स लेना अनिवार्य है. वहीं नवगछिया एसपी ने बताया कि पिछले माह नवगछिया पुलिस जिला के पुराने पेंडिंग परे कुल नो हत्या के केस डिस्पोजल किये है.

वहीं सभी थानेदारों को अपने अपने थाना में दर्ज हत्या, लूट व डकैती के केस को जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा गया है. इसके अलावा एसपी पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले माह से उनके द्वारा केस के डिस्पोजल में तेजी लाने व सभी थानेदारों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया गया है. जो आइओ सबसे ज्यादा व सबसे अच्छे तरिके से अनुसन्धान कर केस का डिस्पोजल करेंगे उन्हें एक हजार रूपये और दूसरे को सात सौ रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा.

Whatsapp group Join

गुरुवार को आयोजित अपराध गोष्टि के दौरान दो आइओ को अच्छे काम व सबसे अधिक केस डिस्पोजल को लेकर सम्मानित भी किया है. एसपी ने बताया कि बिहपुर थाना के सअणि कामेश्वर सिंह और भवानीपुर थाना के सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया गया है.